ताजपुर:विकेश राज ने भेजे अयांश के लिए पंद्रह सौ रुपये
मांझी (संवादाता राजीव सिंह) : छपरा जिले के मांझी प्रखंड के ताजपुर पंचायत के ताजपुर चौक पर स्थित भवानी मेडिकल हॉल के मालिक विकेश राज उर्फ धोनी कुमार सिंह द्वारा अंयाश के मदद के लिए ग्रामीणों से वसूली कर नगद 1500 रुपये आयाश के खाते में भेजा गया।
ज्ञात हो कि पटना के अयांश कुमार जो अभी लगभग 1 वर्ष का है उसे एक गंभीर बीमारी है। उसके इलाज के एक सुई 16 करोड़ रुपये की बताई गई है। बिहार के बहुत से लोग इसके जीने की दुआ कर रहे है। बहुत से लोग इसके इलाज के लिए चंदा इक्कठा कर के भेज रहे है और बहुत से लोग अपने ब्यक्तिगत खाता से भेज रहे है। इस बीच ताजपुर से धोनी सिंह ने एक अच्छी पहल की है।
धोनी सिंह ने बताया कि इस नेक कार्य के लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है।
इस मौके पर राजीव कुमार सिंह , चंदन सिंह , नंदन सिंह , मनोज सिंह इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे ।