ओलंपिक स्वर्ण विजेता नीरज चौपड़ा के सम्मान में निकली आकर्षक झांकी
मांझी(संवादाता संजय पांडे) : छपरा जिले के कोहरा बजार स्थित सेंट जेवियर्स सेंट्रल एकेडमी के तत्वाधान में 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओलंपिक स्वर्ण विजेता नीरज चौपड़ा के सम्मान में भव्य व आकर्षक झांकी निकाली गई। झंडोतोलन भूतपूर्व सैनिक गुड्डू कुमार ने किया। वही बच्चों ने परेड के साथ झंडे को सलामी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बच्चों ने भारत माता, झांसी की रानी,भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद आदि की मनोरम झांकी और बैंड-बाजे के साथ भगत सिंह स्मारक स्थल तक रैली निकाली। भारत माता की जय और 15 अगस्त अमर रहे आदि नारों के साथ वातावरण गूंज उठा।
झांकी में मुख्य रूप से रिशु कुमार,निवेदिता कुमारी,स्वेता कुमारी,मणिकर्णिका,उत्कर्ष कुमार,हिमांशु कुमार,रिधि, रिया आदि छात्र-छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा है। जिसकी सभी लोगो ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।साथ ही कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ रंजय कुमार,संजीव सिंह,सी के राय, शबीना नाज,अलका,निशिकांत,श्वेता आदि शिक्षक गण के साथ क्षेत्र के अभिभावक एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।