ताजपुर: दहा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्तअनहोनी की आशंका
छपरा( संवादाता वीरेश सिंह): मांझी दरौली गुठनी सड़क मार्ग पर स्थित ताजपुर के समीप दाहा नदी पर बना पुल उद्घटान के महज एक माह बाद हुआ क्षतिग्रस्त।जिसको लेकर पूर्व प्रखण्ड प्रमुख रामकिशुन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उक्त मार्ग पर विगत 10 साल पूर्व में पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ।जिसका उद्घाटन 2010 में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। उद्घाटन के महज एक माह बाद ही पुल के बीम में दरारे आ गई।जिसकी शिकायत हमने सम्बंधित विभाग से किया था।जिसपर कोई कारवाई नही हुई।जिसका नतीजा हुआ कि आज वर्तमान पुल की हालत बहुत खराब हो गई और धीरे-धीरे एक से लेकर तीन नम्बर तक कि पुल की बीम क्षतिग्रस्त हो गया । जिसपर आशंका व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कभी भी अप्रिय हादसा हो सकता है। वर्तमान पुल की हालत देखर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और कभी भी हादसा हो सकता है।और आवागमन बाधित हो सकता है।उन्होंने पुल निर्माण के गुणवक्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि महज इतने कम समय मे पुल के बीम में दरारें आना कहि न कही सम्बंधित विभाग व इंजीनियर की कार्य की लापरवाही दर्शाता है।साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरी बड़ी समस्या क्षमता से अधिक भार वाले वाहन का चलना भी इसका कारण है। उन्होंने कहा कि उक्त पुल के बगल में ब्रिटिश सरकार की जमाने मे पुल बना था जो काफी जर्जर हो चुका था।जर्जर पुल की अवस्था देख उस समय के तत्कालीन प्रदेश के पूर्व मंत्री गौत्तम सिंह के अनुशंसा पर पुल की स्वीकृति मिली थी।जिसका उद्घटान प्रदेश के मुख्यमंत्री बिहार सरकार के द्वारा किया गया था।