मांझी प्रखंड में 75वे स्वतंत्रता दिवस को बहुत धूम धाम से मनाया गया
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड में 75वे स्वतंत्रता दिवस को बहुत धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मांझी में सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों व संस्थानों पर हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया।
मांझी प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख भागमणि देवी, पीएचसी परिसर में चिकित्सा प्रभारी डॉ रोहित कुमार, प्रखंड संसाधन केंद्र पर बीईओ दिवाकर सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, बाल विकास कार्यालय में सीडीपीओ कुमारी देवमणि, मांझी इंटर कॉलेज में हरेन्द्र सिन्हा, दलन सिंह उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार श्रीवास्तव, हलखोरी साह उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक रइशूल एहरार खान, आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अनीसुर्रहमान, ग्राम कचहरी में सरपंच मनोज प्रसाद, दुर्गापुर उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में प्रभारी रूबी देवी, सन्यासी बाल विद्या मंदिर में प्रबंधक लाल बाबा, मांझी पंचायत सरकार भवन पर मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान, कौरुधौरू पंचायत भवन पर मुखिया बीना देवी, ताजपुर पंचायत भवन पर मुखिया सुरेन्द्र कुमार सिंह, डुमरी पंचायत भवन पर मुखिया संजीत साह, माली टोला में पूर्व मुखिया अख्तर अली, डॉन बास्को में गीतावली तिवारी, बीकेबी हाईटेक स्कूल में संस्थापक शिक्षक बिनय कुमार भारतीय आदि ने झंडोत्तोलन किया।