जैतिया गांव में जरती माता मंदिर परिसर में 24घंटे का अखंड अष्टयाम
मांझी (संवादाता राजीव सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड के मटियार पंचायत के जैतिया गांव में जरती माता मंदिर परिसर में 24घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है ।
ग्रामीणों ने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि अंग्रेजों के अत्याचार को लेकर हिन्दू युवती सती हो गई। यहां पर दूर-दूर से पूजा अर्चना करने के लिए लोग आते है। यह पर्यटकों के लिए आकर्षण के लिए केन्द्र है।
वहीं ग्रामीणों ने संवाददाताओं को बताया कि यहां पर कभी मच्छर एवं मख्खी को ग्रामीणों ने कभी देखा ही नहीं ।
उक्त मौके पर प्रेम किशोर सिंह ,अंजु देवी , ललन तिवारी, कृष्णा नन्द तिवारी, मुखिया सुशीला देवी के प्रतिनिधि जय प्रकाश महतो इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।