संत शिरोमणि श्री नारद बाबा बैरिया में पशुपति नाथ मंदिर पहुँच जलार्पण किया
बैरिया(संवादाता वीरेश सिंह): सावन की अंतिम सोमवारी को सारण जिले के तरैया माधवपुर नारायणी तट के संत शिरोमणि श्री नारद बाबा ने बैरिया ब्लॉक के शुभनथही स्थित प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर परिसर पहुंचकर अपने दर्जनों भक्तों की टोली के साथ जलार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने मन्दिर परिसर में भक्तों के साथ भजन कीर्तन भी किया तथा पशुपति नाथ मंदिर के इतिहास तथा इसकी महत्ता का विशद वर्णन किया। इससे पहले सारण एमएलसी निकाय पद के प्रत्यासी सुधांशू रंजन के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सिताब दियारा स्थित भवन टोला के समीप पहुंचकर गंगा स्नान किया तथा शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। ततपश्चात कलश लेकर समर्थकों की टोली शुभनथही पहुंची तथा प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर जलार्पण किया।
मालूम हो कि पिछले 60 वर्षों से सारण के संत शिरोमणि नारद बाबा हरेक साल सावन की अंतिम सोमवारी को उक्त मन्दिर परिसर पहुंचकर जलार्पण करते रहे हैं। स्थानीय मन्दिर प्रबंध समिति के संत महात्माओं व स्थानीय ग्रामीणों ने सारण से पहुंचे संत शिरोमणि व राजद नेता सुधांशू रंजन आदि का परंपरागत तरीके से स्वागत किया। समर्थकों ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।
बैरिया पहुंचे सारण राजद के वरीय नेता व बिहार विधान परिषद प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की तथा सड़कों की बदहाली पर चिंता प्रकट की। उन्होंने सीएम से एनएच 31 तथा सिताब दियारा को जोड़ने वाली बीएसटी बांध की जर्जर हालत को क्षेत्रवासियों के लिए अभिशाप बताया। राजद नेता सुधांशू रंजन ने बताया कि सीएम ने उनकी बात गम्भीरता पूर्वक सुनी तथा शीघ्र ही समस्या के निदान का आश्वासन दिया।