स्थानीय थाना को बिना बताए उत्पाद विभाग ने की छापेमारी तो जप्त हुआ शराब
माँझी (संवादाता राजीव सिंह) : छपरा जिले के माँझी थाना क्षेत्र के जयी छपरा गांव में स्थानीय थाना को बिना सूचना दिए आज उत्पाद विभाग ने सोमवार की देर शाम छापेमारी की मिल गया शराब। गिरफ्तार कारोबारी जई छपरा गांव निवासी संसारी भगत का पुत्र राजेश कुमार चौरसिया है। इस संबंध में उत्पाद विभाग के टीम का नेतृत्व कर रहे मनोज कुमार ने बताया कि लगातार यहां से सूचना मिल रही थी कि इन लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार किया जा रहा है। किसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जहां पर गुमटी नुमा दुकान से आठ पीस फूटी, 375ml आरएस तीन बोतल तथा 100 एम एल का 6 पीस पाउच जप्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कारोबारी के पिता तथा चाचा भी शराब बेचने केआरोप में कई बार गिरफ्तार हो चुके हैं। इस संदर्भ में मनोज कुमार ने बताया कि बिहार में चुकि शराब बेचना और पीना दोनों अपराध है, इसलिए नए उत्पाद नीति के तहत शराब बेचने के आरोप में राजेश कुमार चौरसिया को छपरा जेल भेजा जा रहा है।