भारतीय जनता कला एवं संस्कृति मंच छपरा के तत्वधान में भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि मनाई गई
छपरा (बिहार) : आज भारतीय जनता कला एवं संस्कृति मंच छपरा के तत्वधान में भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनको श्रंद्धांजलि देने के बाद एक कविगोष्ठी हुई, जिसमें मुख्य रूप से कवि देवन्द्र कुमार सिंह, अमरेन्द्र सिंह बुलेट, अजय सिंह अजनवी, हँसबोले जी एवं स्वम् जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा जी ने कविता पाठ किया।
इसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा जी ,महामंत्री शान्तनु जी ,पूर्व प्रचार्य अरुण कुमार सिंह जी विवेक जी बलवंत जी सुरेश कुमार सिंह सुमन जी श्रीनिवासन सिंह तथा अन्य कलासंस्कृति मंच एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
आज का यह कार्यक्रम कला एवं संस्कृति मंच के जिला संयोजक श्री अखिलेश्वर कुँवर भोला की जी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।