हम खड़े रहेंगे
●●●●●●●●●●●●●●●
हम खड़े रहेंगे
कभी कभी,
मुश्किल हो जाता है,
खड़ा रहना,
विपरीत परिस्थितियों से लड़ कर,
हालात की तेज लहरों में,
वक्त की तूफानी हवाओं में,
पर,
हम खड़े रहेंगे,
अपने कदम जमा कर,
उम्मीद की आस में,
एक नई सुबह के खातिर।
की थम जाएगा,
ये तूफान,
ये डरा देने वाली लहरें,
ये मुश्किल वक़्त,
एक मुद्दत के बाद,
हमें आजमा कर।
- रचना : अनुभव मोवार
संपादन : प्रिया पाण्डेय 'रोशनी'