टी ई टी संघ ने की रोहतास डी पी ओ स्थापना की विदाई समारोह आयोजित
TET शिक्षक संघ (मूल),जिला इकाई रोहतास ने जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह राक्षस के नेतृत्व में वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी,नालन्दा-श्री केशव प्रसाद जी (पूर्व DPO स्थापना,रोहतास) के विदाई समारोह को ससम्मान करते हुये भव्यता पूर्वक मनाया।TSS मूल ने श्रीमान के नवपदस्थापित जिले में शिक्षक हित में कार्य करने हेतु मंगलकामना किया।
वहीं वर्तमान DPO SSA श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह जी को DPO स्थापना का प्रभार मिलने पर TSS मूल ने हर्ष व्यक्त करते हुये महोदय का स्वागत एवं सम्मान किया और शिक्षा एवं शिक्षक हित में सदैव तत्पर रहने हेतु कामना किया,जिसे महोदय ने सहर्ष स्वीकार किया।मौके पर जिला महासचिव-सरदार सर्वजीत सिंह,जिला कोषाध्यक्ष -रविन्द्र नाथ मौर्य,जिला सचिव-श्याम मोहन,जिला उपाध्यक्ष-अजीत कुमार सहित संघीय पदाधिकारी मौजूद रहे।