मटियार: सर्प दंश से युवक की असमायिक मृत्यु
मांझी सारण : सर्प दंश से युवक की गई जान। बताया जा रहा है कि मांझी प्रखंड के मटियार गांव के रामजतन बिन के लड़का जितेन्द्र कुमार बिन को सुबह करीब 4 बजे एक सांप ने काट लिया। इसके बाद लगभग दो घंटे के बाद चक्कर आने लगा। आनन फानन में लोग उसे छपरा सदर अस्पताल में लेकर गए । लेकिन युवक ने वहीं दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि मृतक जितेन्द्र कुमार के तीन बच्चे ,दो बच्ची तथा एक बच्चा है। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। मृतक के घर आते ही लोगों का तांता लगा हुआ है । लोग सांत्वना दे रहे है। बच्चे और माँ का रो रो कर पूरा हो गया है।
खबर सुन कर मटियार पंचायत के मुखिया पति जय प्रकाश महतो पहुंचे तथा सांत्वना दिए तथा परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का वचन दिए।उन्होंने ने बताया कि प्रखंड प्रसाशन को सूचना दे दी गयी है। कल पोस्टमार्टम की ब्यवस्था होगी।