जानकारी के अनुसार मांझी थाना के मेरौरी देवी स्थान से महम्मदपुर निवासी शिक्षक धनयंजय महतो के गुजरते वक्त कुछ अपराधियो ने हथियार का भय दिखा कर बाइक के साथ मोबाइल और पर्स छीन ले भागे थे। धनयंजय महतो ने बताया कि वे अपराघी जब महम्मदपुर से हो कर गुजरे तो रास्ते मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इसकी जानकारी जब थाने को मिली तो फुटेज के आधार पर अपराधियो को खोजने में लग गयी। इसकी भनक शायद अपराधियों को भी लग गयी। नतीजतन वे सभी बचने के लिए हुस्सेपुर के सड़क के किनारे आज बाइक छोड़ गए। लावारिश के हालात में स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एकमा थाना ने अपने कब्जे में ले लिया।