मांझी : कुत्ते से बाइक की टक्कर, चली गयी जान
Friday, July 16, 2021
मांझी सारण : (अखिलेश्वर कुमार की रिपोर्ट) छपरा जिले की मांझी थाना के कौरु धौरू गांव में छपरा ताजपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार की रात रिविलगंज के गोपी प्रसाद के पुत्र धीरज कुमार के मोटरसायकिल से टक्कर एक कुत्ते से ही गयी। मोटरसायकिल सवार वंही से अचेत हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत मांझी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया । लेकिन स्थिति में सुधार नही हुई। फिर मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए कल रात ही छपरा रेफर कर दिया। वहां से भी फिर पटना ले जाया गया। परंतु ईश्वर की इक्षा वहीं पटना में आज सुबह इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार धीरज सुधर छपरा निवासी ध्रुप प्रसाद के घर पर ही रहता था।