इस घटना से आहत हो कर गांव में मातम छा गया। घटना के पश्चात वहां पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र सिंह समाज, बीडीसी मनोज सिंह आदि पहुँच कर सांत्वना दिए। सूचना मिलने तक मांझी थाना पहुँच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
चेफुल सारण : जमीनी विवाद के पंचायती में सेवनिविर्त शिक्षक की हार्ड अटैक से मृत्यु
Thursday, July 22, 2021
मांझी ( सारण) : जमीनी विवाद के पंचायती में सेवनिविर्त शिक्षक की हार्ड अटैक से मृत्यु । यह मामला छपरा जिले के मांझी थाना के चेफुल गांव की है। जानकारी के अनुसार आज राजेन्द्र तिवारी के परिवार विवादित जमीन पर बाउंड्री कराने को थे । इसके लिए उन्होंने पंचायती भी बुलाई थी। पंचों के अनुसार बाउंड्री कराना था । राजन तिवारी का कहना है पंचायती के बीच मे ही विपक्षी पार्टी जनार्दन पांडेय अभिषेक पांडेय आदि पंचों का कहना नही माने। वे सभी लाठी डंडे तलवार इत्यादि का भय दिखाने लगे। तभी उनके पिता सेवनिविर्त शिक्षक माधव तिवारी जो दरवाजे पर बैठे थे, यह सब देख कर अचानक गिर पड़े। यह देख कर सभी लोग दौड़ पड़े। उनके अचेत अवस्था मे अस्पताल लेकर गए परंतु इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गयी।
और अधिक के लिए चुनें