बीकेबी हाईटेक स्कूल ताजपुर के विद्यार्थियों से विश्व सुंदरी लारा दत्ता मिलेंगी लाइव
ताजपुर सारण : बीकेबी हाईटेक स्कूल सारण जिले में अपने बेहतर शिक्षा प्रणाली के कारण हमेशा अव्वल रहा है। यह संस्थान प्रतिवर्ष अव्वल विद्यार्थियों को देता रहा है।
इस समय एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि अब इस संस्थान के विद्यार्थी अपने मोबाइल एप्प के माध्यम से दिनांक 31 जुलाई दिन शनिवार को 12 बजकर 30 मिनट पर एक लाइव सेशन में विश्व सुंदरी लारा दत्ता से संपर्क कर अपने शैक्षिणक गतिविधि को शेयर करेंगे। लारा दत्ता अपने संघर्ष भरे जीवन के साथ उज्ज्वल भविष्य को बनाने के लिए मार्गदर्शन देंगी। इस सेसन का मुख्य विषय ' कठिन परिश्रम के महत्व ' रखा गया है।
संस्थान के संयोजक श्री बिनय कुमार भारतीय ने बताया कि इस समय कोविड 19 के दुष्प्रभाव सीधे तौर पर बच्चों के शिक्षा पर पड़ा है। लॉक डाउन में बच्चों को सही प्रेरणा नही मिल पा रही है । जिस से उनकी मेहनत अब धीमी हो चली है। उनके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा भड़ने के उद्देश्य से ही संस्थान में सेमिनार के भी आयोजन किया जाता रहा है। परंतु लॉक डाउन में सब कुछ बाधित हो गया। इस वर्ष संस्थान के विद्यार्थी पूर्व या वर्तमान जिनलोगों में संस्थान का अपना मोबाइल एप्प BKB HITECH SCHOOL वे सभी विद्यार्थी अपने कैरियर से संबंधित प्रश्न सीधे लारा दत्ता से पूछेंगे। इसके लिए दिए गए लिंक पर जाकर उन्हें अपना नाम रजिस्टर कराना होगा।