मैं हारता नहीं : अखिलेश्वर कुमार
मैं हारता नहीं
दुश्मनों से लड़ाई में,
मैं हारता नहीं
किताबों से पढ़ाई में,
मैं उतर जाता हूं,
समुंद्र की गहराई में,
ताकि सिख सकूँ समुंद्र से
शांति का स्वभाव।
मैं जीतता हूं दुश्मनों से,
या फिर
सीखता हूं दुश्मनों से,
जीत का सबक
या किताबों से ज्ञान।
मैं हारता नहीं,
मैं कभी हारता नहीं।
■■■■■■■■■