जानकारी के अनुसार मो0 रियाजुद्दीन शिक्षक के साथ साथ एक अच्छे चिकित्सक भी थे। वे एक निजी क्लीनक भी चलाते थे। अच्छी खासी पैठ थी मांझी क्षेत्र में । बताया जाता है कि आज अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया। परिजन उन्हें मांझी स्वास्थ्य केंद्र ले गए परन्तु इलाज के दरम्यान ही उनकी मौत अस्पताल में ही हो गयी। इस घटना से पूरे परिवार में अचानक कोहराम मच गया। पूरे इलाके में शोक की लहर उठ गई।अचानक हजारों लोगों की भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो गयी। उनके जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए।