मढ़ोरीदेवी मांझी : बिहार में प्रशासन का भय खत्म हो चुका है दिन दहाड़े चोरों का बढ़ा गया है। रोज कहीं न कहीं आतंकी अब दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिए जा रहे है।
आज ही की एक घटना मांझी थाना के मेरौडी देवी स्थान की है जहां तीन बाइक सवारों ने एक स्प्लेंडर प्लस को लूट लिया। सूचना के अनुसार पीड़ित व्यक्ति धनंजय कुमार महतो मांझी थाना के मोहम्मदपुर के निवासी हैं तथा पेशे से शिक्षक हैं । इनके सिल्वर तथा ब्लैक कलर की स्प्लेंडर प्लस बाइक का रजिस्टेशन संख्या BR 29V 2807 है।
बताया जाता है कि शिक्षक मेढोरी देवी से होते हुए जैसे ही जा रहे थे तभी तीन लुटेरे एक दूसरे बाइक से पीछा करने लगे। एकांत जगह पर ओवरटेक कर के चाकू दिखाने लगे तथा रोक कर के बाइक के साथ साथ मोबाइल एवं पर्स में रखे हुए पैसे भी छीन लिए। बताया जा रहा है कि बाइक महम्मदपुर होते हुए भोरहोपुर तथा कोहडगर से आगे की ओर बढ़े है।
धनयंजय महतो ने महम्मदपुर पुलिसचौकी को रिपोर्ट लिखवा दी है। पर खबर लिखने तक घटना से समन्धित कोई सुराख नही मिल पाई है।प्रशासन के अनुसार अभी वो इस मामले की तहकीकात करने में जुटी है।