सिसवन प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय से शिक्षकों का मूल प्रमाणपत्र गायब, शिक्षक संघ का हंगामा!
सिसवन सिवान : प्रखंड सिसवन टीईटी शिक्षक के अध्यक्ष सरोज भारतीय सहित करीब सैकड़ों की संख्या में TET शिक्षक अपने मूल प्रमाण पत्रों के लिए प्रदर्शन किया। टी ई टी शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष सरोज भारती ने कहा कि तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर झूठे निगरानी जांच के नाम पर सभी टी ई टी शिक्षकों का टीईटी का मूल अंक पत्र एवं प्रवेश पत्र मूल दोनों ही अगस्त 2016 में जमा करवा लिए थे। वह कागजात निगरानी को जमा नहीं किए गए । अब बिहार सरकर के निगरानी विभाग मांग कर रही है। निगरानी के पोर्टल पर इसे 20 जुलाई तक हर हाल में अपलोड कर देना है नहीं तो शिक्षकों की नौकरी जानी तय है । इस परिस्थिति में शिक्षक करीब 15 दिन से बीआरसी के चक्कर लगा रहे थे। कई बार लिखित रूप से भी आवेदन दिया गया। परंतु इस कोई भी सुनवाई नही हुई।
आज प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी दोनों को लिखित रूप में ज्ञापन दिए और प्रमाण पत्र को निर्गत करने की लिए गुहार लगाई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षकों के पास प्राप्ति पत्र है। सभी शिक्षक सुरक्षित है। ज्ञापन के बाद शिक्षक संघ के अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि 2-3 दिनों में प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। अन्यथा की स्थिति में प्रमाण पत्र लेने वाले पदाधिकारी तथा बी आर सी एवम सी आर सी सी पर भी करवाई होनी तय है । यह कहते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रमाण पत्रों की सत्यता पर शक जाहिर किया। उन्होंने संभावना जताई कि हो सकता है कुछ लोगों का प्रमाण पत्र नकली हो। जिसके कारण एक साजिश के तहत और भी लोगों का प्रमाणपत्र गायब कर दिया गया हो।
सिसवन प्रखंड के भाजपा के मंडल अध्यक्ष भी है शिक्षको के साथ। उन्होंने दरौंदा विधान सभा के विधायक कर्णजीत सिंह को तुरंत फोन कर स्थिति से अवगत कराया तथा त्वरित कार्रवाई की मांग की।
प्रखण्ड अध्यक्ष सरोज कुमार भारती ने बताया कि अगर कल तक कोई उचित कार्रवाई नही होती है तो यह जिले स्तर पर आंदोलन का रूप लेगा। हर हालत में हमे न्याय चाहिए।
इसमें प्रखंड अध्यक्ष सरोज भारती सहित विनय कुमार भारतीय, अखिलेश्वर कुमार, धनंजय महतो, नेहा कुमारी , संतोष तिवारी, कौसर अली, जयशंकर पांडेय, संतोष सेनानी,विवेक पांडेय एवं भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह भी शामिल रहे