सिसवन सिवान : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रभंश मिश्रा को दिया TET शिक्षकों का मूल अंकपत्र एवं प्रवेश पत्र 24 घंटे में उपलब्ध कराने का आदेश।
जानकारी के अनुसार अगस्त 2016 में तत्कालीन बी ई ओ गुलाम सरवर के द्वारा निगरानी विभाग को सौंपने के लिए जमा करवा लिया था। फिलहाल शिक्षा विभाग के निगरानी विभाग के द्वारा शिक्षकों को अपने मूल प्रमाणपत्रों को एक पोर्टल पर दिनांक 20 जुलाई तक अपलोड करने का आदेश आ गया है। इसी के लिए विगत कई दिनों से शिक्षक अपने मूल अंकपत्र एवं प्रवेश पत्र को निर्गत कराने के लिए बीआरसी का चक्कर लगा रहे थे। बार बार अधिकारियों के द्वारा यही कहा जा रहा था कि इन प्रमाणपत्रों का कोई जानकारी नहीं है। इसे आक्रोश में लेकर कल शिक्षकों ने इसकी प्राप्ति के लिए धरना प्रदर्शन पूरे जोर से किया था। शिक्षकों ने बी ई ओ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा था। तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि यथाशीघ्र आप लोगों का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा । जिसका सुखद परिणाम आज देखने को मिल रहा है। इस आदेश के बाद टी ई टी शिक्षकों में कुछ आशा जग गयी है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,सिसवन ने यह आदेश दिया है कि शिक्षकों का मूल अंकपत्र एवं प्रवेश पत्र 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराया जाए।
शिक्षक सरोज भारती ने बताया कि आदेश से शिक्षकों के चेहरे आशा की किरण जगेगी और नौकरी जाने का जो खतरा था उससे शिक्षक भयमुक्त होंगे।