विधवा महिला पर हमला
देवरिया (उत्तर प्रदेश) : कल सोमवार को शाम 6 बजे की एक घटना सामने निकल कर आई कि एक विधवा महिला पर घातक हमला किया गया। जानकारी के अनुसार यह मामला देवरिया जिला के अंतगर्त आने वाले ग्राम इशारू की है जहां एक विधवा महिला मंजू देवी (42 वर्ष) जो अकेले रहती है,जिनके पति का स्वर्गवास 20 साल पहले हो चुका है । उनके जेठ के बेटे बिकी पाण्डेय (उम्र 30 वर्ष) , शंकर पाण्डेय, बासदेव तिवारी, सरिता पाण्डेय आदि सब ने मिलकर उस वक़्त जब उनके पास कोई नहीं था और मंजू देवी पर छत पर गेहूं उठा रही थी ,के दौरान शाम के 6 बजे के पीठ पीछे लाठिया बरसानी चालू कर दी, जिस से की उनकी स्थिति गंभीर हो गई हो गई । इस घटना से आहत हो कर उनकी बेटी प्रिया पांडेय जो अपने बड़े पापा के पास बंगाल में रहती है,ने बताया कि उनका मात्र एक भाई है जो चेन्नई में है। उनके अन्य स्थानीय उन्हें मार पीट कर डरा धमका कर उनके संपत को हड़प कर उन्हें भगा देना चाहते है। प्रिया बड़ी है वो मा के पास नही है । इस घटना से वो बहुत ही आहत हो कर स्थानीय प्रशाशन एवम वरिष्ठ अधिकारी जनो से निवेदन किया है कि इस घटना को संज्ञान में रख कर उचित करवाई करे तथा मुख्य मंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन की है कि वो विधवा मां को न्याय दिलाए।