अब नवम में नामांकन 30 सितंबर तक
पटना बिहार : बिहार में अब 8 वी उतीर्ण विद्यार्थियों का नामांकन 30 सितंबर तक होगी। जानकारी के अनुसार सत्र 2021-22 के लिए बिहार के सभी माध्यमिक विद्यालयों ,उच्च विद्यालयों में नवम वर्ग में नामांकन की तिथि 30 जून तक निर्धारित की गई थी। परंतु कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए बिहार सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के कारण नामांकन बाधित रहा । राज्य के आधे से भी अधिक विद्यार्थी नामांकन से वंचित हो गए थे । अतः आज माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर आदेश दिया है कि बिहार में अब नवम वर्ग में नामांकन 30 सितम्बर तक होगा, ताकि एक भी विद्यार्थी नामांकन से वंचित न हो।
रजिस्टेशन का भी समय सीमा बढ़ेगा
जानकारी के अनुसार नवम वर्ग में नामांकन के पश्चात रजिस्ट्रेशन की सीमा 30 जुलाई तक की गयी थी, परंतु आज नामांकन के अंतिम तारीख बढ़ जाने के बाद निश्चित ही रजिस्ट्रेशन के भी तारीख बढ़ेगी।