सिवान के मधुकर का चयन IIT DELHI में प्रोफेसर के पद पर होने से हर्ष
सिवान बिहार : सिवान जिले के दरौली प्रखंड के कृष्णपाली गांव में रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर (भूगर्भ जल सर्वेक्षण ,पटना ) रामायण प्रसाद सिंह तथा माता श्रीमती विभा देवी के पुत्र डॉक्टर कुमार मधुकर है। देश के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर के पद पर चयन की सूचना मिलते ही गांव व इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई।
बचपन से ही मधुकर मेधावी छात्र रहे है। भले ही इनकी शिक्षा दीक्षा शहर में हुई पर मधुकर का अपने गांव से काफी जुड़ाव रहा है। मैट्रिक व इंटर तक की शिक्षा पटना से प्राप्त करने के पश्चात अपनी प्रतिभा के बल पर इनका नामांकन इंस्टिट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंस, चेन्नई में हुआ । वहीं से स्नातक, स्नातकोत्तर व डॉक्टरेट किए। विगत 12 वर्षों से टाटा कंसलटेंसी सर्विस एंड रिसर्च सेंटर पुणे में वैज्ञानिक के पद पर अपनी सेवा देते रहे हैं। अब जाकर इनका चयन आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर के पद पर हुआ है।
इनकी इस सफलता पर गांव में रह रहे बड़े भाई राजू सिंह का कहना है कि आज हमें इस बात की काफी खुशी है।गांव के युवाओं के लिए यह प्रेरणा का विषय है। चाचा रामजी प्रसाद सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए कहा लगन व मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाता। सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। बधाई देने वालों में शिक्षक श्रीकांत सिंह,मधुसूदन सिंह,निलेन्दु त्यागी, कमलेश सिंह, सोनू सिंह,अभिषेक सिंह ,आनंद भैरव सिंह,जे पी ,अमित सिंह ,चंद्रमौली सिंह, अनीश सिंह ,विनोद गुप्ता कल्पनाथ भक्त, शत्रुघ्न पांडे, मुकुंद मिश्रा, राकेश राय, रामाकांत सिंह एवम पवन सिंह आदि रहे।