मांझी सारण: मांझी प्रखंड के सलेमपुर गांव में कोरोना एंटीजेन जांच शिविर लगातार तीन दिनों चल रहा है । अभी तक लगभग 190 लोगो की जांच की गई है। एंटीजन जांच में मांझी भाग 2 के पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र सिंह समाज सहित कुल 11लोग पॉजिटिव पाए गए । सभी को होम कोरेनटाईन रहने का सलाह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रोहित कुमार ने पूरी टीम के साथ आकर दिया और दवाइयों का वितरण भी किया। सभी पॉजिटिव पाए गए लोगो का आर टी पी सी आर जांच हेतु सेंपल लिया गया ।
धर्मेन्द्र सिंह समाज ने अपनी क्षेत्र सभी लोगों से अपील किया है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आये हो अपना भी जांच करा लें तथा सरकार के गाइड लाइन्स के अनुसार दो गज की दूरी के साथ मास्क जरूर पहनें। सभी के स्वस्थ्य रहने तथा अपना ख्याल रखने का भी सलाह दिया।
धर्मेंद्र सिंह का रिपोर्ट