रोहतास में कोरोना से मृत शिक्षको का जल्द से जल्द मिले अनुग्रह राशि: शिक्षक संघ
रोहतास बिहार : टीईटी शिक्षक संघ मूल जिला इकाई रोहतास ने जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह राक्षस के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी,रोहतास को कोरोनाकाल में मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि से संबंधित ज्ञापन सौंपा।जिलाध्यक्ष ने कहा कि मृत शिक्षकों के आश्रित परिवार से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि अभी तक सरकार द्वारा मिलने वाली चार लाख की अनुग्रह राशि एवं ईपीएफ द्वारा भुगतेय राशि का एक भी अंश पीड़ित परिवार को नहीं मिल पाया है।जिससे कि पीड़ित परिवार आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर भुखमरी के कगार पर आ चुके है।टीईटी शिक्षक संघ मूल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास से इन पीड़ित परिवार के मुद्दे पर विचार कर त्वरित अनुग्रह राशि भुगतान करने हेतु मांग किया है।मौके पर जिला महासचिव सरदार सर्वजीत सिंह,जिला सचिव अभिजीत कुमार,कोषाध्यक्ष रविन्द्र नाथ मौर्य मौजूद थे।