★कल अच्छा होगा★
आँखों के सामने मंजिल होगा,
गिरके हमको सम्भलना होगा,
इस कोरोना में इतना दम न होगा,
जितना हमारे हौसले में दम होगा,
तब ही हमारा कल अच्छा होगा,
हमें अपना वक़्त बदलना सीखना होगा,
मजबूरियों को अपने दूर भगाना होगा,
हर हालातों में जीना सीखना होगा,
घर में रह कर कोरोना को भगाना होगा,
हमें आज मास्क लगाकर रहना होगा,
तब ही तो हमारा कल अच्छा होगा,
ज़िन्दगी से हमें बहूत कुछ सीखना होगा,
कभी हसना तो कभी रोना होगा,
रखेंगे हौंसला तभी तो वो मंजर आयेगा,
एक दिन कोरोना खुद डरकर भाग जायेगा,
हमें आज से अपनों के साथ रहना होगा,
तभी तो हमारा कल अच्छा होगा।
■
प्रिया पाण्डेय "रोशनी "