***** सोंच *****
******************
एक आग सीने में लगी है
बुझाऊँ कैसे
कितना बदल गया हिंदुस्तान
समझाऊँ कैसे
कहीं मंदिर तोड़ी जा रही हूँ
उसको बतलाऊँ कैसे कभी
वह भी था हिंदुस्तान अब
पाकिस्तान बना है उसको
बतलाऊँ कैसे
यहाँ भी सरकार चुप बैठी है
उसको जगाऊँ कैसे
सरे आम लूट कत्लेआम और
बलात्कार हो रही है अब इसे
रोकूँ कैसे
पहली सरकार आई तो उसने
हिन्दू मुसलमान को लड़ाया
फिर नया पाकिस्तान बनाया
अब उसको याद दिलाऊँ कैसे
यह सरकार भी विपक्ष से लड़ने
में समय गवां रही उसको भी
जगाऊँ कैसे
उम्र ढल गई यह देखतें देखतें
अब भी जल है मेरा सीना पर
अजनवी दिखाऊँ कैसे
******************
अजय सिंह अजनवी
छपरा बिहार