दिल्ली: केंद्र सरकार के तरफ से भारतीय किसानों के लिए एक बहुत बड़ी खबर आई है कि केंद्र सरकर अब किसानों के लिए किफायती दर पर उर्वरक सुनिश्चित करेगी।
किसान आंदोलन के बाद यह एक बहुत बड़ी खबर किसानों को राहत देने के लिए कही जा सकती है सरकार के द्वारा लेकिन यह सब्सिडी आप जान ले कि हर साल भी देती रही है केंद्र सरकार।
आज साकार के द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए फॉस्फेटिक और पोटैशिक (P&K) उर्वरकों के लिए पोषण आधारित सब्सिडी (NBS) को मंत्रिमंडल की स्वीकृति दे दी गयी।
हालांकि अतिरिक्त सब्सिडी की इस व्यवस्था पर अनुमानित व्यय- 14,775 करोड़ रुपये बताये गए है। किसान लाभ