बिहार सरकार बच्चों के साथ मजाक कर रही है: चितरंजन गगन
पटना (बिहार) : राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने ट्वीटर के द्वारा कहा है कि बिहार सरकार बिहार के बच्चों के साथ क्या मजाक कर रही है। बिहार में 400000 (चार लाख) शिक्षकों की रिक्तियां अभी भी मौजूद है। नए सिरे से या पुराने ही तरह से कोई बहाली की प्रक्रिया तो हो नहीं रही है, परंतु अब बिहार सरकार के द्वारा पूरे बिहार में सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का संचालन किस प्रकार से किया जाएगा यह चिंतनीय बना हुआ है । अभी भी पूरे बिहार में सवा लाख टीईटी अभ्यर्थी पास बैठे हैं। उनकी बहाली भी पूरी नहीं हो पा रही है । भला सरकार कैसे बच्चों के भविष्य को संवार पाएगी ! अभी रिक्तियां इतनी खाली रहते हुए भी शिक्षक की कमी को दूर किया नहीं जा रहा है । इस अवस्था में सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास लगाकर क्या किया जाएगा ? कौन पढ़ाएंगे ? क्या बच्चों को दीवारें पढ़ाएंगी?