‼️समय का महत्व ‼️
ओ समय गवाने वाला,
समय बहुत ही मूल्यवान है l
समय को छोड़ने वाला हर इंसान,
दुनियां मे भूखा और शैतान हैl
ओ समय गवाने वाला
समय बहुत ही मूल्यवान है,
समय बनाता राजा और
समय बनाता चोर है,
जो समय को स-समय पकड़ लिया,
ओ इस जग मे महान है l
ओ समय गवाने वाला,
समय बहुत ही मूल्यवान है,
राजा हो या रंक हो,
चाहे हो भिखारी,
पग -पग पर समय व्यर्थ गवाने वाला,
उनको कहाँ कल्यान है,
ओ समय गवाने वाला,
समय बहुत ही मूल्यवान l
हर एक -एक सास मे,
समय का निकल रहा जान है,
ना कोई अपना ना कोई पराया,
सभी की समय ही पहचान है,
ओ समय गवाने वाला,
समय बहुत ही मूल्यवान,
सागर की लहरों को देखों,
ओ भी समय के साथ है,
बस किनारे जाते -जाते,
कहा उसमे जान है l
ओ समय गवाने वाला,
समय बहुत ही मूल्यवान l
काव्य दर्पण
‼️रचनाकार ‼️
मुकेश कुमार पंडित
(शिक्षक )
मध्य विद्यालय जई छपरा,
मांझी, सारण (बिहार )