घर मे घुस कर दो दो मोबाइल की चोरी
ताजपुर मांझी (मुन्ना कुमार) : आज ही सुबह 4 बजे के करीब ताजपुर निवासी अनिरुद महतो के घर से चोरों ने दो मोबाइल चोरी कर ली।
बताया जाता है कि आज सुबह ताजपुर निवासी अनिरुद महतो के घर 4 बजे कुछ लोग सोए हुए थे , कुछ लोग खेत मे बीज डालने के लिए निकल गए थे , इसके दौरान चोरों ने इस का फायदा उठा कर घर मे घुस कर 2 मोबाइल एक रियल में सी वन तथा एक इंफनिक्स हॉट 8 की चोरी कर ली। ये दोनों मोबाइलक्रमशः उनके बेटे गुड्डू कुमार तथा बिट्टू कुमार के बताये जाते है। दोनों मोबाइल में एयरटेल के सिम क्रमशः 8521045444 तथा 8434008233 है जो चोरों के द्वारा बंद कर दिए गए है। गुड्डू तथा बिट्टू के मां का कहना है वो अभी आधी नींद में थी। कोई उनके कमरे में झांका तथा सोए होने के फायदे उठा कर अंदर घुस कर मोबाइल चोरी कर लिया। उनके नींद में होने से उनको लगा कि उन्ही का बेटा अपना मोबाइल ले जा रहा है।करीब साढ़े चार बजे जब उनके बेटे मोबाइल लेने पहुचे तब तक मोबाइल चोरी हो चुके थे।