बारिश में तैरता ताजपुर
ताजपुर सारण: (रोहित सिंह की रिपोर्ट) यह तस्वीर छपरा जिले की ताजपुर चौक से सटे बिचला टोला की है। यंहा लगातार तीन सालों से पानी का जल जमाव हो रहा है लेकिन किसी भी जन प्रतिनिधि का ध्यान इधर नहीं जा रहा है।
पानी सड़ता है तो यंहा के लोगों का जीना दुर्लभ हो जाता है। रास्ते चलने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिछले साल नाव चलाने की स्थिति आ पड़ी थी। हर साल संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।यंहा ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द यंहा उचित जल निकासी का साधन हो।