छपरा बिहार: (अभिराज कुमार की रिपोर्ट) यह तश्वीर छपरा शहर के सरकरी बाजार की है। जंहा नाला तो है मगर सालों से कोई सफाई नही। आज बरसात की पहली बारिश में ही सड़को पर चलना मुश्किल हो गया है। दुकानों तथा घरों में पानी इस कदर घुस गया है एक कदम बाहर निकलना मुश्किल है। सरकार की नींद कब तक खुलेगी कोई अंदाज नही है। लोगों का अपील है कि जल्द से जल्द इस पर कार्य हो ताकि राहत मिले।