शिक्षक हित मे प्रगतिशील प्रारंभिक शिक्षक संघ ने उठाई आवाज
सिवान बिहार : प्रगतिशील प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष वसी अहमद गौसी ने इस पर आवाज उठाते हुए कहा कि पंचायती राज संस्था एंव नगर निक़ाय संस्था क़े अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों क़ा प्रमाण पत्रो क़ी जाँच निगरानी विभाग द्वारा चल रही है । उक़्त संदर्भ मे प्राथमिक शिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग बिहार पटना द्वारा शिक्षकों से शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र एंव मेघा सुची क़ो शिक्षा विभाग क़े वेबसाईट पर अपलोड क़रने क़ा निर्देश दिया गया है । ज्ञातब्य हो कि शिक्षकों क़े पास शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र ही उपलब्ध होगा, क़्योकि नियोजन से सभी अभिलेख़ नियोजन ईकाई एंव शिक्षा विभाग क़े पास ही होता है। साथ ही सरक़ारी नियमानुसार भी शिक्षकों क़ी नियुक्ति से संबंधित सभी क़ागजात क़ो रख़ने क़ा आदेश उन्हे ही है। फिर किस परिस्थिति मे निदेशालय शिक्षकों क़ा मेघा सुची शिक्षा विभाग क़े वेबसाईट पर अपलोड क़रने आदेश जारी किया है? यह दुर्भाग्यपुर्ण रवैया है । संघ का कहना है कि इस कोरोना काल में शिक्षकों पर मानसिक दबाव बढ़ गया है। शिक्षकों ने अधिकारियों से अपील की है कि शिक्षकों से मेघा सूचि शिक्षा विभाग क़े वेबसाईट पर अपलोड क़रने क़े आदेश क़ो स्थगित क़रे।