मांझी सारण: जद यू नेता नुरंजन सिंह के शिकायत के फलस्वरूप, जिला के खनन पदाधिकारी मधुसूदन चतुर्वेदी ने आज फुलवरिया गांव का किया दौरा। ज्ञात हो कि गांव के समीप सरयु नदी में कुछ दिन से हो अवैध रूप से मिट्टी की कटाई का कार्य जारी है। खनन पदादिखारी ने तत्काल पहुंच कर नेता निरंजन सिंह और थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के मौजूदगी में इस अवैध मिट्टी कटाई पर सख्ती से पाबन्दी लगाने का दिया निर्देश।आज के इस निरीक्षण में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान तथा निरन्जन सिंह समेत कई ग्रामीण भी मौजूद रहे। कुछ दिन पहले ही जदयू नेता निरंजन सिंह द्वारा खनन मंत्री जनक चमार से शिकायत की गई थी।