पटना बिहार : बिहार के मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को शाम एक वीडियो कन्फ्रेसिंग से 'हर घर नल का जल' योजना की समीक्षा की। इस समीक्षा में नीतीश कुमार ने बताया कि पहले राज्य में 2 प्रतिशत लोगों के घर तक नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध था। आज 'हर घर नल का जल' योजना के अन्तर्गत अब 95 प्रतिशत से अधिक लोगों के घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा चुका है।उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवम जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया कि वे लोग इसके मेन्टेन्स पर ध्यान दे ताकि इसका लाभ सभी वर्गों के ससमय मिलते रहे।पंचायती राज विभाग , नगर विकास एवम आवास विभाग एवम लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को अपने कार्यो में तेजी लाने का आदेश दिया ताकि बचे हुए कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जा सके।