आकाशीय बिजली गिरने से जले विद्युत मीटर
बघौना सिसवन : (अखिलेश्वर कुमार की रिपोर्ट)
प्रखंड सिसवन के बघौना गांव में आज अचानक 10 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 3 घरों के विधुत मीटर जल गए तथा कई पोलों के तार भी टूट पड़े। सभी अचानक इस हादसे से हत प्रद हो गए। राहत की सांस यह है कि किसी भी व्यक्ति या जान माल को कोई नुकसान नही पंहुचा है। ये तीन घर देवनाथ पंडित ,शंकर पंडित एवं जनक पंडित के है।इस घटना के बाद आस पास के लोग सहम गए है । विद्युत विभाग को खबर कर दी गयी है। समाचार लिखने तक अभी कोई अधिकारी नही पहुचा था।