टीईटी शिक्षक मंच बिहार का धारधार ट्विटर वॉर 23 जून को
पटना बिहार : टी ई टी शिक्षक मंच बिहार के सदस्य तथा टीएसएस मूल के प्रदेश प्रवक्ता कमलेन्द्र सिंह राक्षस ने बताया कि अब बिहार के सभी टीईटी शिक्षक साथियों के लिए नया ट्विटर वॉर दिनांक 23 जून को सुबह 11 बजे होगा। इस ट्विटर वॉर की एक हैस टैग के साथ होगा। उनका कहना है कि इस बार हैस टैग 'टीईटी मतलब सहायक शिक्षक' होगा।
शिक्षक कमलेन्द्र सिंह राक्षस ने सभी टीईटी शिक्षक साथियों से अनुरोध किया है कि सभी शिक्षक साथी दिनांक 23 जून को एक साथ ट्विटर पर हमला बोलेंगे। उनका विश्वाश है कि इस कदम से एक न एक दिन बिहार सरकार को मुहँ खोलना ही पड़ेगा। अधिक दिनों तक बहरा नही बन सकती है सरकार।शिक्षक कमलेन्द्र सिंह राक्षस की सभी टीईटी शिक्षकों के लिए सरकार से मांग है कि टीईटी शिक्षकों का संवर्ग अलग करते हुये उन्हें सहायक शिक्षक की भांति सभी सुविधाएं प्रदान की जाये,क्योंकि सुप्रीमकोर्ट अपने जजमेंट में पारा-78 के तहत टीईटी शिक्षकों का अलग संवर्ग करने का जिक्र किया है।
जाने क्या है इनकी मांगें!
बिहार में शिक्षा मित्र से अलग ऐसे शिक्षक जो शिक्षक पात्रता परीक्षा दे कर विद्यालयों में आएं है उन्हें टीईटी शिक्षक कहा जाता है। इनका कहना है कि इन्हें नियुक्ति के स्थान पर भरम डाल कर नियोजन कर लिया गया तथा इन्हें भी शिक्षा मित्रों के साथ ही एक ही वर्ग में समाहित कर दिया गया। उच्च योग्यताधारी होने के बावजूद भी इनका वेतन उन शिक्षा तथा नियोजित शिक्षकों से कम है। इन्हें सहायक शिक्षक के बदले इन्हें भी नियोजित शिखक कह कर संबोधित किया जाता है । इस प्रकार से इनकी मांगे है
1 सहायक शिक्षक का दर्जा दिया जाए।
2 नियमित शिक्षक का वेतनमान दिया जाए।
3 नियमित शिक्षक के नियमावली का पालन किया जाए।
4 नियमित शिक्षकों की भांति इन्हें भी सभी सुविधाओं का लाभ मिले।