सिवान बिहार: बिहार सरकार के अनलॉक 2 की प्रक्रिया जारी है। कोरोना केस में राहत को देखते हुए सरकार ने छूट के साथ तथा कुछ पाबंदियों में ढिलाई के साथ सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलने के आदेश प्राप्त हो चुके है।
इस बीच सरकारी विद्यालयों की बात करे तो अभी लॉक डाउन में ही 23 मई से ग्रीष्मावकाश के कारण बंद पड़े है। यह अवकाश अब 20 जून रविवार तक रहने के कारण सरकारी विद्यालय 21 जून सोमवार से 50 प्रतिशत शिक्षकों के उपस्थिति के साथ खुल जाएंगे। विद्यालय खुलने पर शिक्षकों को आपदा प्रबंधन तथा सरकार के गाइडलाइन्स के पालन करने होंगे। हालांकि अभी विद्यालय में बच्चे नदारद ही रहेंगे। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के आदेश प्राप्त है। बच्चों को अभी सरकार के आदेश का ईंतज़ार ही रहेगा कि कब उनका विद्यालय खुले और ऑफ लाइन पढ़ाई हो।
सरकार के आदेश के बावजूद भी बच्चे लगभग ऑनलाइन क्लास से दूर ही रंहे है। इसके पीछे कारण है बहुत से गरीब परिवार में स्मार्ट फोन नही है। अगर किसी के पास है तो बच्चों को इजाजत नही है फोन चलाने का। अगर कोई विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई किया भी तो पढ़ाई उनके पल्ले नही पड़ती।