अनुपस्थिति विवरणी के नाम पर अवैध वसूली पर लगेगी रोक, इसुआपुर में टीडीआरए का संगठन विस्तार
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: छपरा जिले में टीचर्स डेवलपमेंट एंड राइट्स एसोसिएशन (टीडीआरए) ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए इसुआपुर प्रखंड में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षक मुकेश कुमार गिरि को इसुआपुर प्रखंड का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षकों की भागीदारी रही और संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए टीडीआरए के जिलाध्यक्ष कुमार मृणाभ ने शिक्षकों से जुड़ी एक गंभीर समस्या पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि इसुआपुर प्रखंड से लगातार यह शिकायत मिल रही है कि अनुपस्थिति विवरणी जमा करने के नाम पर शिक्षकों से अवैध वसूली की जा रही है। जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि ऐसा हो रहा है तो यह अब किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षक को अनुपस्थिति विवरणी जमा करने के लिए एक रुपया भी देने की आवश्यकता नहीं है और यदि कोई व्यक्ति राशि की मांग करता है तो उसकी सूचना तुरंत जिला स्तरीय पदाधिकारियों को दी जाए।
कुमार मृणाभ ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि अवैध वसूली की शिकायतें जारी रहती हैं तो संबंधित मामलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित शिकायत देकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने शिक्षकों से निर्भीक होकर संगठन के माध्यम से अपनी बात रखने का आह्वान किया।
नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार गिरि ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे प्रखंड स्तर पर किसी भी प्रकार की अवैध वसूली को नहीं चलने देंगे। उन्होंने अधिक से अधिक शिक्षकों को टीडीआरए से जोड़कर संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया। बैठक के अंत में यह जानकारी भी दी गई कि आने वाले समय में जिले के अन्य प्रखंडों में भी टीडीआरए का संगठनात्मक विस्तार किया जाएगा।
बैठक में पानापुर प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह, श्याम कुमार रजक, राजन राज, नवीन कुमार सिंह, आनंद कुमार, प्रविन कुमार, वकार यूनुस, शिक्षक मुकेश कुमार गिरी, विष्णु जी, अमित, राहुल कुमार सिंह, आनंद मिलन, अजीत, अतुल सिंह, संतोष यादव, आशीष पाण्डेय, उमेश कुमार, शैलेन्द्र, रौशन कुमार, अजीत कुमार, दीपक कुमार सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

