शिक्षकों के अधिकारों की सशक्त आवाज़ बनेगा TDRA, कुमार मृणाभ के नेतृत्व में औपचारिक घोषणा
शिक्षकों के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव अथवा प्रशासनिक अन्याय के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध: नवनियुक्त अध्यक्ष कुमार मृणाभ
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: शिक्षकों के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव, प्रशासनिक अन्याय और लंबित समस्याओं के खिलाफ संगठित व प्रभावी आवाज़ बुलंद करने के उद्देश्य से शिक्षक विकास एवं अधिकार संघ (TDRA) का औपचारिक ऐलान छपरा शहर के प्रसिद्ध सेंट्रल पब्लिक स्कूल, चांदमारी रोड में किया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षक कुमार मृणाभ को TDRA का अध्यक्ष चुना गया।
बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष कुमार मृणाभ ने कहा कि TDRA शिक्षकों के पद के अनुरूप वेतन निर्धारण, समय पर वेतन भुगतान, सेवा शर्तों में पारदर्शिता, पदोन्नति, प्रशिक्षण एवं व्यावसायिक विकास जैसे अहम मुद्दों को लेकर एक संगठित, जिम्मेदार और प्रभावी मंच के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन शिक्षकों के साथ होने वाले किसी भी प्रकार के भेदभाव या प्रशासनिक अन्याय के विरुद्ध मजबूती से खड़ा रहेगा और शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करेगा।
उन्होंने शिक्षकों के समक्ष मौजूद व्यावहारिक कठिनाइयों पर भी विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों से एकजुट होकर संगठित प्रयास करने का आह्वान किया। इस दौरान TDRA से जुड़े शिक्षकों ने संयुक्त रूप से विश्वास जताया कि आने वाले समय में शिक्षा विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ निरंतर संवाद स्थापित कर शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए ठोस और सकारात्मक पहल की जाएगी। साथ ही राज्य के सभी जिलों के शिक्षकों से TDRA से जुड़कर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की अपील भी की गई।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) अजीत अमर हरिजन ने शिक्षकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रशासनिक प्रक्रियाओं, नियमों एवं सीमाओं के बारे में स्पष्ट रूप से अवगत कराते हुए शिक्षकों को व्यावहारिक परिस्थितियों को समझने में सहयोग प्रदान किया, जिसे शिक्षकों ने उपयोगी बताया।
गौरतलब है कि शिक्षक विकास एवं अधिकार संघ (TDRA) विशेष रूप से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चयनित शिक्षकों की समस्याओं, अधिकारों और समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए गठित किया गया है, ताकि शिक्षकों को एक सशक्त और विश्वसनीय मंच मिल सके।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. मनोज कुमार पांडेय एवं शुभांगी शानु ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर शिक्षक नवीन कुमार, बिनय कुमार, डॉ. पंकज कुमार सिंह, राजीव कुमार, सुनीति सिन्हा, विभूति दत्त सिंह, आशुतोष कुमार, राजेश कुमार यादव, राजन राज, रतनेश पाठक, शैलेश सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

