मीडिया जगत का चमकता सितारा अस्त: सुजल मिश्रा के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत शोकाकुल
✍️मनोज कुमार सिंह
अहमदाबाद: पत्रकारिता की संघर्षपूर्ण दुनिया में न्याय और सच के लिए सदैव सक्रिय रहने वाली एक निर्भीक कलम आज हमेशा के लिए शांत हो गई। ‘हिंदुस्तान की आवाज’ के संपादक तथा अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (ABPSSS) के अहमदाबाद जिला अध्यक्ष सुजल मिश्रा का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। उनकी असमय विदाई से गुजरात सहित देशभर के मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है और सहकर्मी स्तब्ध हैं।
घटना अहमदाबाद के कुबेरनगर क्षेत्र की है, जहां तड़के सुजल मिश्रा को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। उनकी धर्मपत्नी ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी, जबकि उनके घनिष्ठ मित्र दिलीप सिंह भी तुरंत सहायता के लिए पहुंच गए। उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिजनों और मित्रों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
सुजल मिश्रा केवल एक पत्रकार या संगठनात्मक पदाधिकारी ही नहीं, बल्कि संगठन की आत्मा माने जाते थे। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावडिया ने गहरे शोक के साथ कहा कि संगठन ने आज अपना एक मजबूत आधार स्तंभ खो दिया है। उन्होंने कहा कि सुजल मिश्रा का व्यक्तित्व अत्यंत मिलनसार और हंसमुख था, वे नवोदित पत्रकारों के मार्गदर्शक रहे और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
दिवंगत पत्रकार के अंतिम संस्कार के साथ ही पूरे गुजरात के पत्रकार समुदाय में एक गहरा शून्य महसूस किया जा रहा है। समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की और दिव्य आत्मा की चिरशांति के लिए प्रार्थना की। इस दुखद घड़ी में संगठन ने परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहने का संकल्प लिया है तथा गुजरात भर से पत्रकार मित्रों द्वारा सहयोग की पहल शुरू कर दी गई है। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

