महम्मदपुर पूरब पट्टी में रामलला की दूसरी वर्षगाँठ पर भक्ति और उल्लास का माहौल
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी प्रखंड के महम्मदपुर पूरब पट्टी स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की दूसरी वर्षगाँठ श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भव्य पूजा-पाठ, भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धार्मिक आस्था का परिचय दिया।
रामलला की दूसरी वर्षगाँठ के मौके पर सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन के दौरान ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा और क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का संचार हुआ।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भगवान श्रीराम के आदर्शों, सनातन संस्कृति और सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। समिति के अनुसार, ऐसे कार्यक्रम समाज में आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र उपाध्याय, जिला परिषद प्रत्याशी श्यामू ओझा, संजय तिवारी, विजय मिश्रा, बिनु तिवारी, भैरों दुबे, राजेश्वर तिवारी, आजाद यादव, धनंजय पांडे, ओमप्रकाश सोनी, बृजबिहारी लाल सोनी, विनय दुबे, संजय तिवारी, हरकृष्णा मिश्रा सहित मंदिर समिति के कई सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन की सराहना की।

