सिसवन अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण, विशेष सचिव ने कार्यप्रणाली सुधारने के दिए सख्त निर्देश
सिवान (बिहार): राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष कार्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को सिसवन अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में संचालित विभिन्न राजस्व कार्यों की गहन समीक्षा की और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकारियों व कर्मचारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।
विशेष सचिव ने निरीक्षण के क्रम में दाखिल-खारिज, लगान वसूली, जनता दरबार, अतिक्रमण वाद तथा जमाबंदी से संबंधित अभिलेखों की विस्तार से जांच की। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अंचल अधिकारी पंकज कुमार को निर्देश दिया कि कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों की स्वयं गंभीरता से समीक्षा करें और पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सतही या अपूर्ण जांच के आधार पर प्रतिवेदन देना गंभीर अनुशासनहीनता मानी जाएगी। गलत या भ्रामक रिपोर्ट देने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व कार्यों में जनता का सीधा सरोकार होता है, इसलिए प्रत्येक फाइल और अभिलेख का संधारण पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यालय में रखे कागजातों के रख-रखाव और फाइल प्रबंधन की भी बारीकी से जांच की तथा आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद अधिकारियों में विभागीय निर्देशों के अनुपालन को लेकर सतर्कता देखी गई।

