सारण: मंदिर के सामने मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, ठंड से मौत की आशंका
सारण (बिहार): सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब संकटमोचन मंदिर के सामने एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। यह सूचना आज दिनांक 10 जनवरी 2026 को प्रातः लगभग 08:00 बजे सोनपुर थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।
सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर तथा थानाध्यक्ष सोनपुर तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का गहन निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया गया है, ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सके।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु अत्यधिक ठंड लगने के कारण होना प्रतीत हो रही है। हालांकि, सोनपुर थाना पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है और अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि वर्तमान में क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को मृतक के संबंध में कोई जानकारी हो, तो वह सोनपुर थाना से संपर्क कर पुलिस जांच में सहयोग करें।
