सारण: हत्याकांड के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग को मजबूती देते हुए सारण पुलिस ने सोनपुर थाना क्षेत्र में दर्ज एक सनसनीखेज हत्या कांड में बड़ी कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर जिले में वांछित एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हत्या मामले के दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्रवाई सोनपुर थाना कांड संख्या 737/24, दिनांक 07 सितंबर 2024 से संबंधित है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)/238/120(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने उक्त हत्या कांड में लंबे समय से फरार चल रहे दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा, जिससे मामले के उद्भेदन में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जीतन सहनी और कन्हाई सहनी के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त भरपुरा गांव के निवासी हैं और सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त पिता पांचू सहनी के पुत्र हैं और हत्या के इस मामले में इनकी भूमिका को लेकर जांच पहले से जारी थी।
इस कार्रवाई को सोनपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अंजाम दिया गया, जिसमें थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है तथा अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे। पुलिस ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है, ताकि अपराधियों के खिलाफ समय पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

