यूजीसी के नए नियम के खिलाफ सिसवन में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, बताया “काला कानून”
सिवान (बिहार): यूजीसी द्वारा 13 जनवरी 2026 को अधिसूचित “प्रमोशन ऑफ इक्विटी इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस रेगुलेशन 2026” के विरोध में बुधवार को सिसवन में छात्रों एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस नियम को “काला कानून” करार देते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नए यूजीसी नियम में जाति-आधारित भेदभाव की परिभाषा को लेकर गंभीर आपत्तियां हैं, जिससे कुछ वर्ग विशेष के छात्रों के साथ भेदभाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसी आशंका को लेकर छात्र समुदाय में व्यापक नाराजगी देखी जा रही है।
चैनपुर बाजार स्थित अंबेडकर चौक पर सैकड़ों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारी “यूजीसी काला कानून वापस लो” के नारे लगाते हुए एकजुट हुए। इसके बाद उन्होंने पूरे बाजार क्षेत्र में मार्च किया और सरकार व यूजीसी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इस नियम को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र में कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित रहा, हालांकि स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण बनी रही।


