प्रयागराज माघ मेले में सिसवन का सेवा संकल्प, श्री साहेब बाबा सेवा शिविर बना श्रद्धालुओं का सहारा
सिवान (बिहार) / प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) : प्रयागराज में आयोजित विश्वप्रसिद्ध माघ मेले के दौरान सिसवन प्रखंड की ओर से श्रद्धालुओं की सेवा के लिए श्री साहेब बाबा सेवा शिविर का भव्य आयोजन किया गया है, जो माघ मेले के समापन तक लगातार संचालित रहेगा। इस सेवा शिविर का उद्देश्य देश-विदेश से संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि वे सुरक्षित और सहज रूप से धार्मिक अनुष्ठान कर सकें।
सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर स्थित श्री साहेब बाबा धाम के पीठाधीश्वर एवं महामंडलेश्वर देवेंद्र दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन, शुद्ध पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सेवा ही साधना है और इसी भाव से यह शिविर संचालित किया जा रहा है।
महामंडलेश्वर देवेंद्र दास जी महाराज ने बताया कि श्री साहेब बाबा धाम की ओर से यह सेवा शिविर विगत कई वर्षों से नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव के साथ इसका आयोजन किया गया है। माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस बार व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि सेवा शिविर के सफल संचालन में स्थानीय लोगों का उल्लेखनीय सहयोग मिल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सेवाभावी लोग तन, मन और धन से इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। सेवा शिविर के माध्यम से न केवल यात्रियों को सुविधा मिल रही है, बल्कि श्री साहेब बाबा की कृपा से लोगों के जीवन में सुख, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है।
यह सेवा शिविर माघ मेले में सिसवन क्षेत्र की धार्मिक आस्था, सामाजिक सहभागिता और मानव सेवा की परंपरा का सशक्त उदाहरण बनकर उभर रहा है।

