बीएलओ की अहम बैठक, डीएसई वोटर सत्यापन और मतदाता सूची त्रुटि सुधार पर जोर
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य डीएसई वोटर का सत्यापन सुनिश्चित करना तथा मतदाता सूची में मौजूद त्रुटियों का समयबद्ध निष्पादन करना रहा। इस दौरान बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची की गहन जांच करें, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूट न जाए और त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को समय रहते सुधारा जा सके।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीएसई वोटर वेरिफिकेशन के साथ-साथ फॉर्म 08 के माध्यम से नाम, पता, आयु अथवा अन्य विवरणों में मौजूद गलतियों को ठीक करना प्राथमिकता है। बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ इस कार्य को पूरा करें, ताकि आगामी चुनावी प्रक्रियाओं में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक में यह भी कहा कि मतदाता सूची से जुड़ा कार्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने बीएलओ से अपेक्षा जताई कि वे आम जनता से समन्वय बनाकर कार्य करें और पात्र मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें। बैठक के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की गई।

