एमडीएम में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय में जमकर हंगामा
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के घुरघाट पंचायत अंतर्गत नया प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में मंगलवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब ग्रामीणों ने विद्यालय में मानक के अनुसार मध्याह्न भोजन (एमडीएम) नहीं बनने का आरोप लगाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विद्यालय की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए।
ग्रामीण मुन्ना पटेल, दिलीप सिंह, सुरेंद्र पटेल, राहुल कुमार, जनार्दन प्रसाद, लक्ष्मण पटेल, अभिषेक कुमार सहित दर्जनों लोगों का आरोप है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी के कार्यकाल में न तो विधि-व्यवस्था दुरुस्त है और न ही बच्चों को सरकार के निर्देशानुसार सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में एमडीएम कभी-कभार ही बनाया जाता है और वह भी निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं होता।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि अगस्त 2025 के बाद से बच्चों को अंडा नहीं दिया गया है। विद्यालय भवन का रंग-रोगन वर्षों से नहीं हुआ है, वहीं चापाकल खराब रहने के कारण बच्चों को लगभग दो सौ मीटर दूर जाकर पानी पीने को मजबूर होना पड़ता है। इसके अलावा शिक्षकों के समय पर विद्यालय नहीं आने और मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बनने की शिकायत भी ग्रामीणों ने उठाई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय शिक्षा समिति का गठन कब और कैसे हुआ, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। आज तक विद्यालय शिक्षा समिति की कोई बैठक भी नहीं हुई है, जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने पूरे मामले को गंभीर बताते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) को लिखित आवेदन देकर जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही विद्यालय व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और तेज करने को मजबूर होंगे। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

